अब स्टूडेंट IIT जोधपुर से हिंदी में कर सकेंगे बीटेक प्रोग्राम


By Priyanka Pal10, Jul 2024 01:13 PMjagranjosh.com

IIT जोधपुर से हिंदी में बीटेक प्रोग्राम

जो स्टूडेंट क्लास 12 तक हिंदी मीडियम से पढ़ाई करते थे, जिसके बाद जिनका भी इंट्स्ट बीटेक हिंदी में पढ़ने का होता है। अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। आगे जानिए कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारी।

IIT जोधपुर

यह देश का पहला ऐसा संस्थान है जहां हिंदी में कोर्स शुरू किया जाएगा। यहां आयोजित की गई 38वीं बैठक ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के जरिए मंजूरी दी है।

एडमिशन कैसे मिलेगा?

IIT जोधपुर में बीटेक हिंदी कोर्स लॉन्च किया जा चुका है। जेईई एडवांस्ड की काउंसलिंग के बेसिस पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाएगा।

चुनौती

जोधपुर ने हिंदी मीडियम वाले स्टूडेंट के सामने इंग्लिश की प्रॉब्लम को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। जिससे अब इंग्लिश के साथ हिंदी भाषा में बीटेक किया जा सकेगा।

शिक्षा नीति 2020

निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पहल के तहत इसके महत्व पर जोर दिया है। आगे उन्होंने कहा है कि ऐसा करने से स्टूडेंट की नॉलेज और समझ बढ़ेगी।

पढ़ाई में सहजता

बीटेक जितने भी स्टूडेंट हिंदी और इंग्लिश में से जिस भी भाषा में पढ़ना चाहते हैं, वे पढ़ सकेंगे। इस कोर्स का डिजाइन स्टूडेंट की सहजता को बनाए रखने का काम करेगा।

दो सेक्शन

इसी के साथ IIT जोधपुर में बीटेक प्रोग्राम की पढ़ाई दो सेक्शन में होगी। एक ही टीचर दोनों सेक्शन में पढ़ाएगा इसी के साथ स्टूडेंट के पास सेक्शन बदलने का ऑप्शन मौजूद होगा।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

क्या है जीका वायरस? जो देशभर में मचा रहा है कोहराम