BTECH कोर्स के लिए कितनी हैं IIT Patna की फीस?


By Mahima Sharan13, Nov 2024 04:49 PMjagranjosh.com

एनआईटी पटना

बीटेक के छात्रों के लिए बिहार में इंजीनियरिंग करने के लिए कई सारे अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी मौजूद है। उनमें से कुछ पटना के कॉलेज भी है।

एनआईटी पटना

बिहार की राजधानी पटना में ही एनआईटी कॉलेज मौजूद है। इन कॉलेज में एडमिशन पाना लाखों छात्रों का सपना होता है, इसलिए हर साल अभ्यर्थी यहां एडमिशन पाने के लिए आवेदन करते हैं।

कई कोर्स है उपलब्ध

एनआईटी पटना में कई सारे कोर्स उपलब्ध है। यहां आप न केवल बीटेक-एमटेक का कोर्स कर सकते हैं, बल्कि BTech+MTech का ड्यूअल कोर्स भी मौजूद है।

कितने सेमेस्टर होते हैं?

एनआईटी पटना में बीटेक + एमटेक इंजीनियरिंग कोर्स 5 साल का होता है, जिसे 10 सेमेस्टर में कराया जाता है।  

फीस स्ट्रक्चर

एनआईटी पटना की ओर से यूजी, पीजी, बीटेक-एमटेक ड्यूअल कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर जारी हो चुकी है।

कितनी है फीस

आपको बता दें कि एनआईटी पटना में Btech+MTech के ड्यूअल कोर्स की सालाना फीस 62,500 है। वहीं अन्य कोर्सों में पहले सेमेस्टर की फीस 1,56,750 और 3rd, 5th, 7th और 9th सेमेस्टर की फीस 1,04,550 रुपए है।

एनआईटी कॉलेजों से पढ़ना लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

SEO एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं?