G.K : कौन सी है भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी ?


By Priyanka Pal28, Aug 2023 05:01 PMjagranjosh.com

ओपन यूनिवर्सिटी -

इसमें मुक्त विश्वविद्यालयों में डिस्टेंस लर्निंग को अपनाया जाता है यह शिक्षा किसी भी जगह पर रहते हुए प्राप्त की जा सकती है।

कितनी स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी ?

मौजूदा समय में भारत में 13 ओपन यूनिवर्सिटी हैं जो कि हैदराबाद, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि कई स्टेट में स्थित हैं।

पहली ओपन यूनिवर्सिटी -

भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी है जो कि आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में है।

स्थापना -

इस ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना 1982 में हुई थी।

कोर्स -

यहां यूजी में 6, पीजी में 21, एमफिल में 16, पीएचडी में 16 व कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं।

इग्नू -

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी यूनिवर्सिटी है।

इग्नू की स्थापना -

साल 1985 में इग्नू की स्थापना संसद द्वारा की गई थी, यहां भी यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स मिल जाएंगे।

Global Leader Rating 2023 : पीएम मोदी ग्लोबल लीडर की लिस्ट में रहे सबसे आगे