स्टूडेंट के लिए बेहद खास हैं बॉलीवुड की ये फिल्में


By Priyanka Pal21, Jul 2023 06:13 PMjagranjosh.com

3 इडियट्स -

ये फिल्म इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर एक अलग मेसेज देती है, कॉलेज रैगिंग, हाई मार्क्स का प्रेशर और पेरेंस के पैरामीटर पर खड़े उतरने की कहानी पर आधारित है।

तारे ज़मीन पर -

इस फिल्म की कहानी डिस्लेक्सिया नामक बीमारी से सफर कर रहे स्टूडेंट और एक टीचर के बीच के रिश्ते को दिखाती है।

पाठशाला -

2010 में आयी बॉलीवुड की ये फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली और उसकी कमियों को उजागर करती है।

चॉक एन डस्टर -

साल 2016 में निर्मित हुई यह फिल्म नई क्रूर प्रिंसिपल को हटाने की जंग पर आधारित है और एक बेहतरीन टीचर के जरिए बच्चों को दी जा रही शिक्षा पर बनीं ये स्टूडेंट के लिए बहुत ही खास है।

हिंदी मीडियम -

ये फिल्म स्टूडेंट को अपनी लाइफ में जरूर देखनी चाहिए जिसमें हर उस मां-बाप की कहानी है जो अपने बच्चों को हाई लेवल की शिक्षा देने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं।

व्हाय चीट इंडिया -

यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो छात्रों को नकल के जरिए उनके मनचाहे कॉलेज में एडमिशन दिलाने में मदद करता है।

इंग्लिश विंग्लिश -

यह फिल्म एक भारतीय को रोजमर्रा के लिए प्रेरित करती है इसके साथ ही एक ऐसी महिला की कहानी है जो भाषा की बाधा को पार करते हुए उन्हें चुनौती देती है।

Tarak Mehta: जेठालाल से जानें बिजनेस के बादशाह बनने के गुरु मंत्र