ज्वालामुखी से जुड़े रोचक तथ्य, जानें
By Arbaaj
2023-03-07, 16:32 IST
jagranjosh.com
ज्वालामुखी
ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, भस्म आदि बाहर आते हैं।
क्रेटर
ज्वालामुखी के मुख को अपने देख तो जरूर होगा रियल में या फिर फोटो में पर आपको पता हैं कि ज्वालामुखी के मुख को क्रेटर कहा जाता है।
कलुडोर
जब ज्वालामुखी का क्रेटर यानी मुख बड़ा हो जाता है तो इसको कलुडोर कहा जाता है।
मृत ज्वालामुखी
जो ज्वालामुखी 10हजार साल या उससे ज्यादा देर तक शांत यानी की मृत अवस्था में रहता है तो इसको मृत ज्वालामुखी कहा जाता है।
मैग्मा
ज्वालामुखी के नीचे मौजूद पिघले हुए पत्थर और गैस को मैग्मा कहा जाता है।
सक्रिय ज्वालामुखी
0 से 2 स्क्वेरफीट वाले ज्वालामुखी को सक्रिय ज्वालामुखी कहा जाता है।
सक्रिय ज्वालामुखी
सेंट हेलेंस नामक ज्वालामुखी दुनिया का सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी है जो अमेरिका में स्थित है।
भारत में ज्वालामुखी
भारत में केवल एक ही सक्रिय ज्वालामुखी मौजूद है जो बैरन आइलैंड पर मौजूद है।
AP Inter Hall Ticket 2023 : Download From Direct Link
Read More