“”Beauty with brain” का बेहतरीन उदाहरण है IPS नवजोत
By Gaurav Kumar
17, Nov 2022 04:45 PM
jagranjosh.com
सिविल सेवक बनने के लिए अक्सर उम्मीदवारों को अपने अच्छे-खासे करियर को भी दांव पर लगाना पड़ता है.
ऐसी की कहानी है IPS नवजोत सिमी की.
नवजोत ने अपने डॉक्टरी के करियर को छोड़ सिविल सेवक बनने का ख्वाब देखा.
पंजाब की रहने वाली नवजोत ने पखोवाल के मॉडल पब्लिक स्कूल से अपनी शुरूआती शिक्षा प्राप्त की है.
इसके बाद नवजोत ने जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से डेंटिस्ट्री की पढ़ाई पूरी की.
लेकिन डॉक्टर बनने के बाद नवजोत खुश नहीं थी उन्हें यह करियर ख़ास पसंद नहीं आ रहा था.
इसलिए नवजोत ने अपना मेडिकल करियर छोड़कर UPSC की परीक्षा देने की ठानी.
लेकिन पहले प्रयास में नवजोत के हाथ केवल असफलता ही लगी.
नवजोत हार मानने वालों में से नहीं थी उन्होंने एक बार फिर से प्रयास किया.
और अपने दूसरे प्रयास में ७३५वीं रैंक के साथ नवजोत IPS बनीं.
नवजोत का नाम देश की &सबसे खूबसूरत IPS में गिना जाता है.
Thank you for watching
सोशल मीडिया स्टार आरती सिंह तंवर
Read More