IPS Pooja Yadav Success Story: छोड़ी विदेश की नौकरी, ऐसे आईपीएस बनीं पूजा यादव


By Arbaaj11, Mar 2023 05:31 PMjagranjosh.com

यूपीएससी

सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों की अपनी-अपनी कहानी है किसी ने संघर्ष किया तो किसी ने लाखों की नौकरी को छोड़ा आइए आज आईपीएस पूजा के बारे में बात करते हैं।

हरियाणा

पूजा यादव हरियाणा की रहने वाली हैं पूजा का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था।

एजुकेशन

पूजा यादव की शुरूआती पढ़ाई हरियाणा से हुई थी। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक किया हैं।

विदेश में नौकरी

पूजा यादव आईपीएस बनने से पहले विदेशों में भी नौकर कर चुकी हैं। पूजा ने जर्मनी और कनाडा में नौकरी की हैं।

यूपीएससी एग्जाम

पूजा यूपीएसी के पहले प्रयास में असफल रही और दूसरे प्रयास में पूजा यादव ने एग्जाम को पास किया।

174वीं रैंक

पूजा यादव को यूपीएससी एग्जाम में 174वीं प्राप्त की और साल 2018 बैच की आईएएस अधिकारी बनी।

शादी

शादी आईपीएस पूजा यादव ने साल 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर से साल 2021 में शादी की हैं। उनकी पहली मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी।

सोशल मीडिया

आईपीएस पूजा यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स हैं।

Physics Wallah के मालिक अलख पांडेय कौन हैं?