By Prakhar Pandey25, Feb 2023 12:38 PMjagranjosh.com
कंपनी
आज हम आपको बताएंगे कि फिजिक्सवाला के संस्थापक अलख पांडेय कौन हैं और उन्होंने कैसे खड़ी की इतनी बड़ी कंपनी।
यूनिकॉर्न
फिजिक्सवाला एक एडुटेक कंपनी हैं और इस समय ये कंपनी भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी हैं।
कौन हैं अलख पांडेय?
अलख पांडेय प्रयागराज के रहने वाले एक ट्यूशन टीचर हैं, उन्होंने 6 साल पहले 2017 में एक छोटे से कमरे से एजुकेशनल यूट्यूब वीडियो बनाने की शुरुआत की थी।
फिजिक्सवाला
फिजिक्सवाला कंपनी का मूल्यांकन करीब 777 करोड़ रुपए हैं। इस कंपनी में करीब 1900 लोग काम करते है, जिसमें 500 टीचर और करीब 100 टेक्निकल पेशेवर लोग काम करते हैं।
सीरीज ए फंडिंग
फिजिक्सवाला भारत की पहली ऐसी एडुटेक स्टार्टअप कंपनी हैं जिसे सीरीज ए फंडिंग का मुकाम हासिल हैं।
एक्टिंग से टीचिंग
स्कूल कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक करने वाले अलख शुरू से एक्टर बनना चाहते थे। लेकिन अपनी माली स्थिति की वजह से उन्होंने कक्षा 8 से ही ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट
अलख ने 10वीं में 91 फीसदी अंक तो वहीं 12वीं में 93.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
बेस्ट ट्यूटर
अलख एक बेहतरीन ट्यूशन टीचर हैं, उन्होंने कक्षा 8 में चौथी के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया वहीं कक्षा 11वीं में नौवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाया था।
शिक्षा को महत्व
अलख के माता-पिता ने शिक्षा का महत्व समझाते हुए अपने बेटे और बेटी अदिति को पढ़ाने के लिए अपना घर तक बेच दिया था।
बिलियन डॉलर कंपनी
सिर्फ एक कमरे से वीडियो बनाकर अपलोड करने वाले अलख ने अपनी मेहनत और लग्न के चलते 1.1 अरब डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी हैं।
शादी
फिजिक्सवाला के सीईओ अलख ने हाल ही में जर्नलिस्ट शिवानी दुबे से शादी की हैं। अलख के ऊपर बनी वेब सीरीज को आप मिनी प्राइम पर देख सकते हैं।