IAS अफसर बनी ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या कौन हैं? जानें
By Prakhar Pandey
20, Feb 2023 03:56 PM
jagranjosh.com
आईएएस अधिकारी
आइये जानते है कि कौन हैं, आईएएस अधिकारी और ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या श्योराण?
ऐश्वर्या श्योराण
ऐश्वर्या श्योराण एक आईएएस अधिकारी हैं, वो मूल रूप से राजस्थान से संबंध रखती है।
एजुकेशन
ऐश्वर्या की फैमिली शुरुआत से दिल्ली में रहती हैं, उन्होंने बारहवीं में 97.5 प्रतिशत के साथ टॉप किया था।
ग्रेजुएशन
ऐश्वर्या ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से किया था।
नाम की मिस्ट्री
ऐश्वर्या की मां शुरू से ही चाहती थी कि उनकी बेटी मिस यूनिवर्स बने इसलिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी ‘ऐश्वर्या रॉय’ के नाम पर रखा था।
मिस इंडिया
2016 में ऐश्वर्या फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में वो 21वीं फाइनलिस्ट रही थी।
प्रतिभाशाली स्टूडेंट
ऐश्वर्या अपने इस पूरे सफर में एक प्रतिभाशाली स्टूडेंट रही हैं, उन्होंने बिना कोचिंग 2018 में यूपीएससी क्रैक किया था।
ऑल इंडिया रैंक
2018 में ऐश्वर्या ने यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक में 93 वां स्थान प्राप्त किया था।
फैमिली बैकग्राउंड
ऐश्वर्या की मां का नाम सुमन है और वो एक हाउसवाइफ हैं, पिता का नाम अजय श्योराण हैं वहीं ऐश्वर्या का भाई इंडियन आर्मी में कर्नल हैं।
वर्तमान पद
ऐश्वर्या इस समय एक IFS अधिकारी है और विदेश में बतौर इंडियन डिप्लोमेट कार्यरत हैं।
कितने पढ़े हैं Youtube के नए CEO नील मोहन? जानें
Read More