कितने पढ़े हैं Youtube के नए CEO नील मोहन? जानें


By Prakhar Pandey18, Feb 2023 02:11 PMjagranjosh.com

आइये जानते है कि कहां से पढ़े हैं यूट्यूब के नए सीईओ नील मोहन?

जानिए क्या है उनकी शैक्षिक पात्रता?

नया सीईओ

नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ बनें है उन्होंने 9 साल से यूट्यूब की सीईओ रही सुसान वोज्स्की को रिप्लेस किया हैं।

यूट्यूब में सफर

नील 2015 से यूट्यूब से जुड़े हुए हैं। 2015 में उन्हें चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनाया गया था।

वर्कहॉलिक

नील एक वर्कहॉलिक इंसान हैं, यूट्यूब शॉर्ट्स, यूट्यूब म्यूजिक, यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब टीवी तक की लांचिंग में उनकी टीम की काफी बड़ा रोल था।

बिग प्रोजेक्टस

यूट्यूब सीईओ ने यूट्यूब में काम करते हुए कई टॉप नॉच प्रोडक्ट और यू.एक्स टीम तैयार की साथ ही उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट को भी लीड किया हैं।

ग्रेजुएशन

नील इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट है। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हुई हैं।

करियर

नील माइक्रोसॉफ्ट, डबल क्लिक और गूगल जैसी कंपनीयों के लिए काम किया हुआ हैं।

गूगल में सफर

नील ने गूगल के लिए 8 साल तक काम किया हैं। 2008 से 2015 तक वो गूगल में डिस्पले और वीडियो एडवर्टाइजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट रहें थे।

भारतीय मूल के सीईओ

नील अब विदेश की बड़ी कंपनियों में सीईओ की भूमिका निभा रहे भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

इंडियन सीईओ

इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, गूगल के CEO सुंदर पिचाई, और Adobe के सीईओ शांतनु नारायण पहले से शामिल हैं।

76 वर्षीय Nick Axten कौन है और क्यों है चर्चां में?