76 वर्षीय Nick Axten कौन है और क्यों है चर्चां में?
By Prakhar Pandey17, Feb 2023 01:21 PMjagranjosh.com
क्यू है इस समय चर्चा में
निक एक्सटेन ने 76 वर्ष की उम्र में कुछ ऐसा कारनामा किया है जो काफी सुर्खियों में हैं। आइये जानते है कौन है निक एक्सटेन और क्यू है इस समय चर्चा में।
निक एक्सटेन
इंग्लैंड के नागरिक निक एक्सटेन ने 76 साल के उम्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की हैं।
पीएचडी
आपको यह जान के ताजुब हो सकता है कि उन्होंने पीएचडी की डिग्री करने में पूरे 50 साल लगा दिए हैं।
पीएचडी इन फिलासफी
एक्सटेन फिलॉसफी में पीएचडी कर रहे थे, 14 फरवरी को यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन सेरेमनी में उन्हें पीएचडी की डिग्री दी गई।
जज्बे को सलाम
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक निक एक्सटेन के गाइड प्रोफेसर समीर ओकाशा ने निक के जज्बे की काफी तारीफ की। उन्होंने कहां ओरिजिनल पीएचडी पूरा करने में उन्होंने एक आधी सदी लगा दी।
गाइड
निक एक्सटेन के गाइड प्रोफेसर ने आगे कहा कि अगर उनकी जगह कोई और होता तो शायद लो इसे छोड़ देता हैं।
भावुक लम्हा
एक्सटेन को ये डिग्री उनकी पत्नी क्लेयर और 11 साल की पोती फ्रेया के सामने मिली। निक के दो बच्चे और चार पोती- पोते हैं। डॉक्टरेट की डिग्री मिलने के बाद निक ने अपने साथी छात्रों का शुक्रिया किया।
सीख
निक एक्सटेन ने पीएचडी के दौरान सीखा की मानव व्यवहार को समझने के लिए एक नई थ्योरी है जो हर एक इंसान की होती है। निक के मुताबिक उनकी थ्योरी में बिहेवियर साइकोलॉजी के नजरिये को बदलने की योग्यता है।
एजुकेशन,करेंट अफेयर्स और जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए जुड़े रहे jagranjosh से
भारतीय व्यंजनों को विदेश में पहचान दिलाने वाले विकास खन्ना की सक्सेस स्टोरी