CBSE Exam 2024: क्या बोर्ड एग्जाम में जरूरी है स्कूल यूनिफॉर्म? जानें
By Priyanka Pal24, Feb 2024 04:45 PMjagranjosh.com
बोर्ड एग्जाम 2024
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाएं जारी हैं। ऐसे में कई स्टूडेंट को एग्जाम से रिलेटिड कई डाउट होते हैं। उन्हीं डाउट को खत्म करने के लिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं, एग्जाम से जुड़े सभी सवालों के जवाब।
एग्जाम सेंटर
बोर्ड एग्जाम में सेंटर तो स्कूल के बाहर होते हैं। वहां एंट्री लेना आसान नहीं होता। एग्जाम में स्कूल यूनिफॉर्म में ही एंट्री मिल सकेगी। जिसके लिए उनके पास एग्जाम एडमिट कार्ड भी होना चाहिए।
निर्देश
बोर्ड एग्जाम से पहले ही सीबीएसई ने गाइडलाइन जारी की थी। जिसके अनुसार परीक्षा शुरू होने से 30 से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।
एडमिट कार्ड
सीबीएसई द्वारा जारी एडमिट कार्ड के अनुसार सभी परीक्षा के दिनों में अपना एडमिट कार्ड और एडमिट कार्ड में उल्लिखित अन्य दस्तावेज ले जाना जरूरी होगा।
इलेक्टॉनिक डिवाइस
परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और कैलकुलेटर न ले जाएं।
ड्रेस कोड
सीबीएसई गाइडलाइन के अनुसार ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम से वापस भेज दिए जाएंगे। लेकिन प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट के लिए ड्रेस कोड मायने नहीं रखती।
परीक्षा के समय भी बच्चे स्कूलों का ही हिस्सा होते हैं। इसलिए छात्रों को स्कूल की वर्दी में ही परीक्षा में शामिल होना चाहिए। हमारी ओर से छात्रों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।