Kamiya Jani Education: कितनी पढ़ी लिखी हैं सोशन मीडिया की यूट्यूबर
By Priyanka Pal01, Feb 2025 11:00 AMjagranjosh.com
कामिया जानी, सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटी हैं। जिन्हें अपने काम के लिए भारत के पीएम से नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। आगे जानिए उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कितनी है।
बचपन
25 मई, 1988 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी कामिया हमेशा से ही दुनिया के बारे में जानने की इच्छा रखती रही हैं।
एजुकेशन
उन्होंने आर.डी नेशनल कॉलेज से बैचलर ऑफ मास मीडिया की पढ़ाई की। जिसके बाद शहर के ही जीजे एडवानी लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की।
करियर
कामिया ने मीडिया में बिजनेस रिपोर्टर और टीवी एंकर के तौर पर काम किया है। दुनिया घूमने के लिए उन्होंने अपनी फुल टाइम जॉब छोड़कर एक यूट्यूबर के रूप में सोशल मीडिया को ढाल बनाया।
घूमने का रिकॉर्ड
वह दुनिया के 172 से ज्यादा देश घूम चुकी हैं, इसी के साथ यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर के रूप में वह घूमने-फिरने और खाने-पीने को लेकर पर्सनल ब्लॉग्स के जरिए अपने अनुभव साझा करती हैं।
डिजिटल कॉन्टेंट
घूमने के लिए लोगों को इंस्पायर करने वाली कामिया जानी कर्ली टेल्स नामक अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। जो कि फूड, ट्रैवल, एक्सपीरियंसेज और लाइफस्टाइल से जुड़ा डिजिटल कॉन्टेंट प्लैटफॉर्म है।
मेहनत
कामिया जानी अपनी मेहनत और लगन से आज दुनिया के हर देश में पॉपुलर हस्ती बन चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी अलग पहचान बनाई है।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।