बच्चों को इन 5 लोगों से रखें दूर


By Priyanka Pal30, Nov 2023 07:14 PMjagranjosh.com

बच्चे

हर माता - पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा कामयाब बनें इसके लिए जरूरी है, कि वे अपने बच्चे को कुछ लोगों से दूर रखें।

निगेटिव लोग

माता - पिता को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा निगेटिव रहने वाले लोगों से दूर रहें क्यों ऐसे लोगों का प्रभाव उनके बच्चे पर भी पड़ सकता है।

डिमोटिवेट

माता - पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका बच्चा जिंदगी से जल्दी हार मानने वाले लोगों से दूर रहे।

अपशब्द

जो लोग हर समय अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, ऐसे गाली - गलौज करने वाले लोगों से अपने बच्चे को दूर रखें।

सम्मान न करना

अपने बच्चे को ऐसे लोगों से दूर रखें जिन्हें बड़ों का सम्मान करना नहीं आता, दूसरों को हमेशा नीचा दिखाने का प्रयास करते हो।

अनजान

अपने बच्चे को अजनबी लोगों के पास जाने से रोके क्योंकि उनपर विश्वास करना आपके लिए खतरा हो सकता है।

हानिकारक चीजों का सेवन

हमेशा अपने बच्चे को उन लोगों से दूर रखें जो नशीले पदार्थों का सेवन कर जीवन जीते हो।

सद्भाव

बच्चे की परवरिश करना आपको आना चाहिए, जिससे की वह अपने जीवन में नैतिकता का पालन करें।

स्कूल के बच्चों का शेड्यूल कैसा होना चाहिए?