Khan Sir Success Tips: खान सर ने बताया सफलता का राज
By Mahima Sharan
06, Jul 2023 01:10 PM
jagranjosh.com
चहेते टीचर
सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के बीच खान सर सबसे ज्यादा चहेते है उनके पढ़ाने का नया तरीका बच्चों को बहुत भाता है।
दोस्त
जैसे डॉक्टर की राइडिंग मेडिकल स्टोर वाले समझ जाते है बिल्कुल उसी तरह लाइफ में कुछ दोस्त भी बनाने चाहिए।
हार मानना
जिस तरह से पहाड़ों से निकलने वाला पानी समुद्र की दूरी का प्रलाप नहीं करती उसी तरह हमें भी कभी हार नहीं माननी चाहिए।
हाथी और कंगारू
कंगारू को देख कर हाथी छलांग मारेगा तो , पैर तुड़वा बैठेगा
खुद पर विश्वास
इंसान को सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखना चाहिए जो ये सिख गया उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
राजा बनने का सपना
राजा बनने का शौख है तो पहले गुलामों की तरह मेहनत करना सिखों।
सबक
दूसरों की परेशानी देख कर केवल सिख लेना बेहतर है उनका तरीका आजमाना बेवकूफी हो सकती है।
12वीं के बाद ये कोर्स तुरंत दिलाएंगे विदेश में नौकरी
Read More