PM Surya Ghar Yojana: किसको मिलेगा मुफ्त बिजली योजना का लाभ? जानिए


By Priyanka Pal01, Mar 2024 06:23 PMjagranjosh.com

सूर्य मुफ्त बिजली योजना

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों को सोलर पैनल लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। आगे जानिए इस योजना का लाभ कौन से लोग और कैसे उठा सकेंगे।

मुफ्त बिजली

लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगाने और एक करोड़ परिवारों को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस योजना से हर घर रोशनी लाना सरकार का मिशन है।

सब्सिडी

पीएम द्वारा लागू इस योजना के जरिए हर परिवार को एक किलोवाट क्षमता के प्लांट के लिए 30 हजार रुपये और दो किलोवाट के लिए 60 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी। इसके बाद अगले एक किलोवाट पर 40% और सब्सिडी दी जाएगी।

अब सस्ती होगी बिजली

सरकार ने बताया है कि सब्सिडी के बाद बाकी रकम भी कम ब्याज दर पर बैंकों से मुहैया कराने का इंतजाम किया गया है। इस कर्ज पर बैंक रेपो रेट के 0.5 प्रतिशत ब्याज ही चार्ज कर सकेंगे।

स्कीम का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रर करें

सब्सिडी के लिए नैशनल पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा। लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रर करना होगा।

वेंडर चुने

इसके बाद दिए गए वेंडरों में से लोग अपनी पसंद से वेंडर चुन सकेंगे, जो रूफटॉप सोलर इंस्टॉल करेगा।

सब्सिडी सीधे पहुंचेगी बैंक खाते में

वेंडर की ओर से इंस्टॉलेशन तक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डिस्कॉम द्वारा नेट मीटरिंग की जाएगी। जिसके बाद सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा और सब्सिडी सीधे व्यक्ति के बैंक में भेज दी जाएगी।

रोजगार के मौके

केंद्र सरकार का विजन है कि वे यह योजना साल 2025 तक पहुंचा सकेगी। पंचायती राज संस्थाओं को भी मिलेंगे फायदे। इतना ही नहीं सरकार इस योजना से 17 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर देगी।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

स्टूडेंट में प्रेरणा जगाने के पीछे छिपी साइकोलॉजी समझिए