Miss Teen USA: उमासोफिया श्रीवास्तव कौन हैं? जानिए उनसे जुड़ी खास बातें
By Priyanka Pal10, May 2024 04:30 PMjagranjosh.com
कौन हैं उमासोफिया श्रीवास्तव?
भारतीय-मैक्सिकन मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने मिस टीन USA का अपना खिताब वापस कर दिया है। यह खिताब उन्हें साल 2023 में दिया गया था।
उमासोफिया श्रीवास्तव से उनसे जुड़ी अहम बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उमासोफिया श्रीवास्तव ने खिताब वापस लौटाने की वजह उनके विचारों का अब संगठन के विचारों से मेल नहीं खाना है। इसलिए, वह इस टाइटल को लौटा रही हैं।
खिताब
भारतीय मूल की उमासोफिया श्रीवास्तव वह साल 2022 में फारोन मेधी के बाद दूसरी टाइटल होल्डर बनीं।
सपना
उमासोफिया का सपना यूनाइटेड स्टेट में एंबेसडर बनने का रहा और वह पहले से ही उस लक्ष्य के लिए काम कर रही हैं।
काम
उमासोफिया भारत में वंचित बच्चों को शिक्षा, उचित पोषण और स्वास्थ्य देखभाल करने में हेल्प करने के लिए लोटस पेटल फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करती हैं।
बुक
उन्होंने द व्हाइट जेगुआर सभी उम्र के लोगों को प्रेरित करने के लिए लिखी थी। यह बुक आपको चार भाषाओं - अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी और फ्रेंच में मिल जाएगी।
एजुकेशन
वह नेशनल ऑनर सोसाइटी के सदस्य के रूप में अभी 11 क्लास में पढ़ रही हैं। वह वहां के कैंपन की को - फाउंडर हैं और मॉक ट्रायल और मॉडल यूएन में एक्टिवली भाग लेती हैं।
कॉलेज
श्रीवास्तव जल्द ही कॉलेज के लिए अप्लाई करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह महज 17 साल की हैं।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।