ज्योति है दुनिया की सबसे छोटी महिला , हॉलीवुड में भी किया है काम


By Gaurav Kumar15, Nov 2022 03:01 PMjagranjosh.com

इंसान का कद नहीं बल्कि उसकी काबिलियत मायने रखती हैं.

ज्योति आम्गे की कहानी से यह बात बखूबी साबित होती है.

ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे कम कद वाली औरत हैं.

28 साल की ज्योति की हाइट 2 फीट ¾ इंच है.

ज्योति को Primordial Dwarfism है जिस कारण उनकी लंबाई नहीं बढ़ी.

ज्योति का छोटा कद उनके ऊँचे सपनों को नहीं रोक सका.

ज्योति पेशे से मॉडल और एक्टर हैं और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है

इसके अलावा ज्योति अमेरिकन हॉरर स्टोरी फ्रीक शो में भी काम कर चुकी है .

बिग बॉस सीज़न 6 में भी ज्योति आम्गे नज़र आई थी.

Thank you for watching

सृष्टि देशमुख का IAS बनने का सफर