जानें कैसे एक बॉलीवुड अभिनेत्री बनी IPS ऑफिसर
By Gaurav Kumar
01, Nov 2022 04:52 PM
jagranjosh.com
बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अक्सर केवल फैशन और एक्टिंग के लिए ही जाना जाता है.
लेकिन एक ऐसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री है जिसने एक्टिंग छोड़ UPSC की परीक्षा देने की ठानी.
भोपाल की रहने वाली सिमाला प्रसाद का सपना था कि वह एक अभिनेत्री बनें.
लेकिन सिमाला के घर के माहौल ने उनमें IPS बनने की इच्छा को जगाया.
बचपन से ही सिमाला को डांस और एक्टिंग का बहुत शौक़ था.
लेकिन एक्टिंग के साथ सिमाला शुरू से पढ़ाई में भी काफी होशियार थी.
मास्टर्स में टॉप करने पर सिमाला को गोल्ड मैडल से भी नवाज़ा गया था.
सिमाला की सादगी और सुंदरता को देखकर डायरेक्टर ज़ैगम इमाम ने इन्हें फिल्म ऑफर की.
सिमाला ने अलीफ और नक्काश जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
सिमाला ने पहले प्रयास में MPPSC की परीक्षा को पास किया था.
DSP के पद पर तैनात होने के साथ सिमाला ने UPSC की परीक्षा की तैयारी की.
और आखिरकार अपने पहले प्रयास में ही सिमाला ने IPS की परीक्षा भी &पास कर ली.
Thank you for watching
यह आइलैंड है दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में शामिल
Read More