3 बार UPSC की परीक्षा पास कर ऐसे पायी हिमांशु ने अपनी मनचाही पोस्ट
By Gaurav Kumar
22, Nov 2022 04:48 PM
jagranjosh.com
मेहनत की अपनी कोई शक्ल नही होती बल्कि जो इसे अपना बना लें ये उसका रूप ले लेती है.
IAS हिमांशु गुप्ता की कहानी में भी मेहनत और संघर्ष का ऐसा ही मेलजोल देखने को मिलता है.
उत्तराखंड के रहने वाले हिमांशु आर्थिक रूप से एक गरीब परिवार से संबंध रखते थे.
स्कूल से आकर हिमांशु अपने पिता की चाय की दुकान पर उनकी मदद किया करते थे.
महज़ बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए हिमांशु &को रोज़ ७० किलोमीटर यात्रा करनी पड़ती थी.
स्कूल के बाद हिमांशु ने दिल्ली के हिन्दू कॉलेज में एडमिशन लिया जिसकी फीस भरने के लिए वह ट्यूशन पढ़ाया करते थे.
हिमांशु के संघर्षों का सफ़र अब भी खत्म नहीं हुआ था.
अपने पहले प्रयास में हिमांशु ने UPSC की परीक्षा पास तो कर ली थी लेकिन उन्हें IRTS का पद मिला.
अपने दूसरे प्रयास में हिमांशु ने एक बार फिर परीक्षा पास की लेकिन उन्हें IPS का पद मिला परन्तु वह IAS बनना चाहते थे.
आखिरकार अपने तीसरे प्रयास में हिमांशु ने परीक्षा पास कर IAS का पद हासिल किया.
Thank you for watching
इन टिप्स को इस्तेमाल कर बढ़ाएं अपना फोकस
Read More