&जाने कैसे एक किसान के बेटे ने की UPSC की परीक्षा 3 बार पास
By Gaurav Kumar
31, Oct 2022 05:37 PM
jagranjosh.com
लाखों उम्मीदवार हर साल UPSC की परीक्षा की तैयारी करते हैं.
लेकिन उनमे से केवल कुछ ही आखिरी मंजिल तक पहुँचते हैं
UPSC का अधिकांश स्टडी मटेरियल अंग्रेजी में उपलब्ध होता है ऐसे में हिंदी मीडियम में तैयारी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
लेकिन रवि कुमार सिहाग ने 3 बार हिंदी मीडियम से यह परीक्षा पास की.
राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले रवि के पिता किसान और माँ हाउस वाइफ हैं.
रवि अक्सर अपने पिता की खेती में मदद करते थे.
बचपन से ही रवि ने हिंदी मीडियम से पढाई की है.
ज़्यादातर स्टडी मटेरियल हिंदी में होनें के कारण रवि को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता था .
लेकिन रवि ने हार नही मानी बल्कि वह &कग्रेज़ी के कंटेंट को समझकर अपने नोट्स हिंदी में बनाते थे .
हालांकि रवि ने पहली बार में ही UPSC की परीक्षा पास कर ली थी लेकिन अपनी &रैंक में सुधार के लिए रवि ने 2 बार और परीक्षा दी.
आखिरकार 2019 में रवि ने हिंदी मीडियम से टॉप कर 18वीं रैंक प्राप्त कर IAS की पोस्ट हासिल की .
Thank you for watching
देश में इन 5 जगहों पर रहना-खाना होता है मुफ्त
Read More