जाने कैसे बना एक रिक्शे वाले का बेटा सबसे कम उम्र में IAS ऑफिसर


By Gaurav Kumar14, Oct 2022 03:43 PMjagranjosh.com

IAS की परीक्षा पास करना लगभग हर दूसरे विद्यार्थी का ख्वाब होता है लेकिन इस ख्वाब को हकीकत बनाना उतना ही मुश्किल है .

IAS अंसार शेख के नाम भारत में सबसे कम उम्र में IAS ऑफिसर बनने का रिकॉर्ड दर्ज है.

वर्ष 2015 में अंसार शेख 361वीं रैंक के साथ IAS बनें.

महाराष्ट्र के रहने वाले अंसार एक ऑटो रिक्शा ड्राईवर के बेटे हैं उनके बड़े भाई मैकेनिक है&

अंसार एक गरीब मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के बावजूद भी अंसार का संकल्प बेहद मज़बूत था.

3 सालों तक लगातार दिन में 12 घंटे पढ़ने के बाद अंसार इस मुकाम तक पहुंचें.

बचपन से ही अंसार पढाई में बेहद तेज़ थे जिसके बल पर उन्होंने पुणे के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में BA राजीनति शास्र में एडमिशन लिया.

अंसार की कामयाबी ने यह साबित कर दिया की आर्थिक रूप से मज़बूत होना अनिवार्य नहीं है बल्कि कामयाबी के लिए आपका संकल्प मज़बूत होना चहिये .

वर्तमान में अंसार बंगाल के कूच बिहार में ADM की पोस्ट पर कार्यरत है.

Thank you for watching&

मुट्ठी बनाने का तरीका बताता है आपकी पर्सनालिटी