By Gaurav Kumar13, Oct 2022 05:21 PMjagranjosh.com
आप मुट्ठी बनाते समय अंगूठे को इंडेक्स फिंगर के ऊपर ही क्यों रखते है या अंदर ही क्यों रखते हैं या अंगूठे से सारी उँगलियों को लॉक क्यों करते हैं ?
जानिये क्या कहता है आपका मुट्ठी बनाने का तरीका आपकी पर्सनालिटी के बारे में .
इंडेक्स फिंगर के ऊपर अंगूठाअगर आप अपनी मुट्ठी बनाते समय अपने अंगूठे को इंडेक्स फिंगर पर ऊपर की ओर पॉइंट करते हुए रखते हैं तो आप एक जन्मजात लीडर की खूबी रखते हैं. भले ही आप खुद घबराए हुए हों लेकिन फिर भी आपकी मौजूदगी स्थिरता और ताक़त का सबूत देती है.
अपने काम में अपनी अलग पहचान बनाने की काबिलियत रखते हैं. अपनी नर्म दिली से सबको सलाह देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं हालांकि आप भी परेशानी में आ जाते हैं लेकिन अपनी सूझबूझ से खुद को सुरक्षित रखते हैं.
सारी उँगलियों के ऊपर अंगूठा रखनाअगर आप मुट्ठी बनाते समय अंगूठा सारी उँगलियों के ऊपर रखते हैं तो आप एक बेहद क्रिएटिव इंसान हैं. लोग आपसे जुड़ना पसंद करते हैं . हर जगह आप अपने आप में आकर्षण का केंद्र होते है .अपनी सच्चाई के लिए हमेशा सराहे जाते हैं.
हालांकि आप घमंडी बिल्कुल नही है लेकिन आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस अलग ही लेवल पर रहता है. भावनाओं से ज़्यादा आत्म सम्मान को आप दर्जा देते हैं इसलिए किसी इंसान से आपकी बिगडती है तो बस आप उससे संबंध रखना पसंद नही करते .
सारी ऊंगलियों के अंदर अंगूठा रखनाआपको आपकी प्राइवेसी बहुत पसंद है लोगों से ज़्यादा मिलना जुलना आपको ख़ास पसंद नही है. हालांकि आपके आईडिया सबसे अलग होते हैं लेकिन आप उन्हीं लोगों से शेयर करना पसंद करते हैं जो खुद आपकी तरह हो.
आपको कम बोलना पसंद होता है और तेज़ और ज़्यादा बोलने वालों के साथ आप ज़्यादा देर तक खड़े भी नहीं हो सकते . ड्रामा और गॉसिप आपका टेस्ट बिलकुल भी नही है. हालंकि आप शर्मीले होते हैं लेकिन फिर भी अगर कोई आपके रास्ते में आये तो आप उसे सही रास्ता दिखाना भी जानते हैं.
Thank you for watching&
ट्यूशन पढ़ाने वाला यह 29 साल का लड़का कैसे बना करोड़पति