जाने कैसे बिना कोचिंग IAS बनी सर्जना यादव


By Gaurav Kumar29, Oct 2022 11:42 AMjagranjosh.com

UPSC परीक्षा पास करने के लिए लोग लाखों रूपये कोचिंग में देते हैं.

लेकिन फिर भी हर किसी को सफलता मिले यह ज़रूरी नही होता.

जहाँ लाखों रूपये देने के बाद भी UPSC में सफलता पाना पक्का नही है वहीं सर्जना ने बिना किसी कोचिंग के यह परीक्षा पास कर ली.

सर्जना ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.

जिसके बाद सर्जना ने TRAI में बतौर रिसर्च ऑफिसर काम करना शुरू कर दिया था .

अपनी नौकरी के साथ ही सर्जना ने UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी.

नौकरी के साथ सर्जना ने दो बार UPSC की परीक्षा दी लेकिन उन्हें सफलता नही मिली.

आखिरकार सर्जना ने 2018 में अपनी नौकरी छोड़ दी और UPSC की तैयारी में पूरी तरह से जुट गयी.

सर्जना ने किसी भी कोचिंग का सहारा नही लिया बल्कि सेल्फ स्टडी के बल पर ही यह परीक्षा दी.

नौकरी के बाद सर्जना पूर्ण रूप से अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट गयी.

उनकी मेहनत रंग लायी और वर्ष २०१९ में सर्जना ने 126वीं रैंक के साथ IAS ऑफिसर बन गयी.

Thank you for watching

इन 7 टिप्स को फॉलो कर करें टाइम मैनेजमेंट