जानिए, नया चैटबॉट GPT - 4 से जुड़ी कुछ खास बातें
By Priyanka Pal
2023-03-16, 14:00 IST
jagranjosh.com
एडवांस चैटबॉट GPT 4
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी OpenAI ने नया एडवांस चैटबॉट GPT-4 को लॉन्च कर दिया है।
OpenAI का कहना है कि -
GPT-4 अधिक रचनात्मक और विश्वसनीय है, साथ ही यह पिछले मॉडल GPT-3 की तुलना में ज्यादा एडवांस है, आइए जानते हैं।
GPT 4 में नया क्या हैं ?
GPT - 4 टेक्सड और इमेज दोनों को इनपुट के रूप में स्वीकार कर सकता है यह एआई सिस्टम एक इमेज या इनपुट के लिए भी प्रतिक्रिया जाहिर कर सकता है।
GPT- 4 क्रिएटिव
यह पहले से अधिक क्रिएटिव, टेक्निकल राइटिंग में काफी एक्सपर्ट साथ ही यह गानों की कम्पोजिंग, स्क्रीनप्ले राइटिंग आदि टास्क को पूरा करने में सक्षम है।
स्क्रीन प्ले लिखने में GPT- 4 आ सकता है काम
GPT-4 25,000 शब्दों तक का लेख या स्क्रीन-प्ले है लिख सकता है, यह यूजर को लंबी बातचीत करने और लंबे कंटेंट लिखने में सक्षम बनाता है।
GPT - 4 ने इन परीक्षाओं को किया है पास
GPT-4 ने एलएसएटी को 88 पर्सेंट और एसएटी मैथ को 89 पर्सेंट के साथ पास कर सभी को पीछे छोड़ दिया है।
कितना आएं GPT 4 के माक्स -
जीआरई क्वांटिटेटिव परीक्षा और जीआरई टेस्ट की बात करें तो GPT-4 ने इसमें क्रमशः 99 और 54 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए हैं।
GPT 4 इस्तेमाल करनेवाली कंपनियां
डुओलिंगो (Duolingo), मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) और खान अकादमी (Khan Academy) जैसी बड़ी कंपनिया GPT-4 का इस्तेमाल कर रही हैं।
पांडा काले सफेद रंग के ही क्यों होते हैं ? जानिए
Read More