डायनासोर से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्य आप भी जानें


By Priyanka Pal2023-03-23, 11:16 ISTjagranjosh.com

डायनासोर का इतिहास -

आज से 23 करोड़ साल पूर्व डायनासोर का जन्म हुआ और आज से 6.5 करोड़ साल पहले आखिरी डायनासोर की मौत हुई।

डायनासोर धरती पर कब तक रहे ?

डायनासोर धरती पर 16 करोड़ साल तक रहे इंसानों का जीवन इसका केवल 0.1% है और जिस काल में वे रहे उस काल को ‘Mesozoic era’ कहा जाता है।

किसने दिया डायनासोर नाम ?

डायनासोर शब्द ग्रीक भाषा के शब्द से आया है जिसका अर्थ है भयानक छिपकली और यह शब्द 1842 में एक ब्रिटिश जीवाश्म विज्ञानी रिचर्ड ओवेन ने दिया था।

भारत में भी मिले हैं डायनासोर के अवशेष -

गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे भी डायनासोर के अवशेष मिले है यह करीब 7 करोड़ साल पुराने है।

डायनासोर कैसे मरे ?

डायनासोर एकदम से इसलिए खत्म हो गए क्योंकि 6.5 करोड़ साल पहले मैक्सिाके के युकैटन प्रायद्वीप से एक 6 मील व्यास वाला उल्का पिंड टकराया था।

डायनासोर की लंबाई -

खोजे गए सबसे बड़े डायनासोर की कंकाल की लंबाई 89 फीट है यह अमेरिका के व्योमिंग शहर से मिले थे और सबसे छोटे 4 इंच के मिले हैं।

क्या आपको पता है इंटरनेट के न चलने पर डायनासोर क्यो आता है ?

इसका मतलब है इंटरनेट के बिना आप डायनासोर के युग में रह रहे हैं इस गेम का नाम Easter egg Chrom T-Rex game है जिसे 6 डेवलपर्स की छोटी-सी टीम ने बनाया है।

Bihar Board 10th Result 2023 : जानें कब आएगा रिजल्ट