ये हैं देश के सबसे प्रदूषित शहर


By Priyanka Pal16, Jan 2023 01:00 PMjagranjosh.com

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार 2022 में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित राज्य रहा जहां का पीएम 2.5 की मात्रा सुरक्षित स्तर से दोगुना ज्यादा रही।

फिलहाल देश में 131 ऐसे शहर हैं जो राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम के तहत 2011 - 15 तक राष्ट्रीय परिवेषी वायु गुणवत्ता मानदंड पर खरे नहीं उतरते।

सरकार ने सितंबर 2022 में एक नया लक्ष्य तय किया जिसके अनुसार 2026 तक प्रदूषण को 40% तक कम किया जाना है।

सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित राज्य रहा जहां का पीएम 2.5 रहा।

दूसरे नंबर पर हरियाणा का फरीदाबाद रहा जहां 95.64 इसका माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

फिर आता है उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद 91.25 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तीसरे नंबर पर हैं।

पीएम 2.5 प्रदूषक ज्यादा घातक होते हें क्योंकि इनका आकार 2.5 माइक्रॉन से भी छोटा होता है और ये फेफड़े तथा रक्त नलिकाओं में प्रवेश कर सकते हैं।

देश में फिलहाल पीएम 2.5 की औसतन मात्रा 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 10 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है।

यह भी देखेंविवेकानंद के विचार

UGC Issues Guidelines for Varsities to Share Resources