जानिये क्या होती है IPS ऑफिसर की सैलरी और अन्य सुविधाएं
By Gaurav Kumar
23, Oct 2022 11:19 AM
jagranjosh.com
लाखों युवाओं का सपना होता है कि वो IPS ऑफिसर बन सकें.
जिसके लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा UPSC की परीक्षा देते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही अपना यह सपना पूरा कर &पाते हैं .
जानिये एक IPS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है और साथ ही और क्या अन्य सुविधायें प्राप्त होती हैं.
एक IPS ऑफिसर की बेसिक सैलरी 56,100 रूपये होती है. हालांकि प्रमोट होकर DGP बनने के बाद यह सैलरी 2,२५,000 रूपये तक हो जाती है.
लेकिन सैलरी के अलावा IPS ऑफिसर को और भी सुविधाएं प्राप्त होती हैं.
सभी IPS ऑफिसर को घर दिया जाता है जिसका साइज़ उनकी पोज़ीशन के अनुसार होता है.
साथ ही आने-जाने के लिए IPS ऑफिसर को एक लग्ज़री कार भी दी जाती है .
IPS ऑफिसर्स को एक स्पेशल स्टाफ भी दिया जाता है जिसमें हाउस हेल्प, ड्राईवर और गार्ड शामिल होते हैं.
IPS ऑफिसर्स की देखभाल के लिए उन्हें मेडिकल फैसिलिटी भी उपलब्ध करायी जाती है.
IPS ऑफिसर्स के मोबाइल और बिजली इत्यादि के बिल भी सरकार द्वारा ही भरे जाते हैं.
Thank you for watching&
ये 5 जॉब्स है सोशल साइंस छात्रों के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन्स
Read More