ये 5 जॉब्स है सोशल साइंस छात्रों के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन्स
By Gaurav Kumar22, Oct 2022 02:03 PMjagranjosh.com
अक्सर यह कहा जाता है की साइंस स्ट्रीम से पढ़ने के बाद ही बेहतरीन करियर ऑप्शन्स मिल सकते हैं . लेकिन यह केवल एक मिथ है.
सोशल साइंस की पढ़ाई के बाद भी आपके पास बहुत अच्छे करियर ऑप्शन्स मौजूद हैं
जानिये क्या है वो करियर ऑप्शन्स जिनसे आप कामयाबी की बुलंदियों की छू सकते हैं.
अर्थशास्त्रीडिमांड और सप्लाई की जांच करने वाले अर्थशास्त्री की नौकरी एक प्रतिष्ठित नौकरी है जिसमें प्रसिद्धि के साथ पैसों की भी कोई कमी नहीं होती.
संगठनात्मक सायकोलोजिस्टवर्कप्लेस के बर्ताव का अध्ययन कर यह सायकोलोजिस्ट टीम को और अधिक प्रोडक्टिव बनाए की रणनीतियाँ बनाते हैं.
पॉलिटिकल साइंटिस्टराजनीतिक ट्रेंड और पॉलिसियों के अध्ययन करने वाले यह साइंटिस्ट सरकारी विभागों और &इंस्टीटुशन में आसानी से हाई पेइंग नौकरी का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.
रिसर्चरसोशल साइंस से पढ़ने के बाद छात्र रिसर्च में अपना करीयर बना सकते हैं. रिसर्चेर्स के पास NGO,सरकारी एजेंसी व एकेडेमिक संस्थानों से जुड़कर कामयाब करियर के ऑप्शन्स मौजूद होते हैं.
अर्बन एंड रीजनल प्लानर&ज़मीन का सर्वश्रेष्ठ प्रयोग करने वाले प्लानर सरकारी एजेंसियों और कंसल्टिंग सर्विसेज़ से जुड़कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
Thank you for watching
दिवाली के बाद से इन मोबाइल फ़ोन्स में नहीं चलेगा whatsapp