बहन टीना डाबी से प्रेरित हो इस तरह रिया बनीं IAS ऑफिसर


By Gaurav Kumar21, Nov 2022 04:28 PMjagranjosh.com

UPSC की परीक्षा पास करना बिल्कुल आसान काम नहीं हैं.

लेकिन वहीं एक ऐसा घर भी है जिसकी दोनों बेटियों ने यह परीक्षा पास की है.

देश की चर्चित IAS टीना डाबी ने २०१५ में यह परीक्षा पास की थी.

लेकिन IAS टीना डाबी की बहन भी उनसे कम नहीं हैं.

जिस समय टीना ने यह परीक्षा पास की थी उस समय रिया स्कूल में थी.

लेकिन रिया ने भी उसी वक्त यह ठान लिया था की वह भी UPSC की परीक्षा देंगी.

वर्ष 2020 में टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने भी पहले एटेम्पट में यह परीक्षा पास की है.

दिल्ली की रहने वाली रिया डाबी ने लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की है.

रिया ने UPSC के लिए रोजाना 12-13 घंटे पढ़ाई की है.

रिया का मानना है की परीक्षा में विषय का चुनाव अपनी पसंद से ही करना चाहिए.

रिया ने एक कांस्टेंट शेड्यूल फॉलो कर पढ़ाई की और रिवीज़न पर बहुत ध्यान दिया.

अपनी इसी स्ट्रेटेजी के बल पर रिया ने पहले एटेम्पट में यह परीक्षा 15 वीं रैंक से पास की.

Thank you for watching

इन आसान टिप्स से बेहतर करें अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स