भारत में गोल्डन सिटी के नाम से कौन से राज्य को जाना जाता है?


By Priyanka Pal15, Feb 2024 05:46 PMjagranjosh.com

गोल्डन सिटी

भारत में गोल्डन सिटी के नाम से अमृतसर को कहा जाता है, इसका मुख्य कारण यहां मौजूद गोल्डन टैम्पल है।

गोल्डन टैम्पल

इस गोल्डन टैम्पल के कारण इस शहर को इसी नाम से जाना जाने लगा।

अन्य

इसके अलावा भी भारत का एक और ऐसा शहर है जिसे गोल्डन शहर कहा जाता है।

राजस्थान

राजस्थान के जैसलमेर शहर को भी भारत में गोल्डन सिटी के नाम से जाना जाता है।

रेत

जैसलमेर थार रेगिस्तान में बसा एक शहर है और यहां यहां का रेतिला रेगिस्तान पूरे देश में जाना जाता है।

चमक

जब रेगिस्तान की मिट्टी पर सूरज की किरण पड़ती हैं, तो यहां कि चमक सोने की तरह होती है जिससे इसका नाम गोल्डन सिटी पड़ा।

जैसलमेर का नाम

इस शहर की स्थापना रावल जैसल ने 1156 ई. में की थी, जिनके नाम पर इस शहर का भी नाम रखा गया।

विश्व धरोहर

यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने 6 जुलाई 2019 को जयपुर को अपने विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया।

GK: भगवान श्री राम को गाली देने की परंपरा कहां है?