जानें कौन है भारतीय साइकिलिस्ट डेविड बेकहम।


By Gaurav Kumar20, Jul 2022 05:04 PMjagranjosh.com

बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में डेविड बेकहम भी भारत की तरफ से मेडल की दावेदारी पेश करेंगे।

बेकहम भारतीय साइकिलिस्ट हैं। जो अंडमान निकोबार से आते हैं।

बेकहम का नाम सबसे पहले 2020 में चर्चा में आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी को 'मन की बात' कार्यक्रम में बेकहम का जिक्र किया।

वह&कॉमनवेल्थ गेम्स के साइकिलिंग इवेंट में भारत की तरफ से उतरेंगे।

साइकलिंग में&भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है।

19 साल के बेकहम ने साल 2020 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर-17 स्प्रिंट साइकिलिंग में 10.891 सेकंड का समय लेकर गोल्ड जीता था।

डेविड साइकिलिस्ट देबोराह हैरोल्ड और ईसो एल्बेन को अपनी प्रेरणा मानते हैं।

उनका सपना है कि वे देश के लिए ओलंपिक में साइकिलिंग में पदक जीतें।

Read More

अपनी पढ़ाई को मजेदार बनाने के तरीके