जाने महाकालेश्वर मन्दिर का महत्व क्यों है सबसे अधिक


By Gaurav Kumar12, Oct 2022 01:44 PMjagranjosh.com

वैसे तो &भगवान शिव के कई मन्दिर हैं जिनसे जुड़ी अलग-अलग मान्यताएं है मगर उज्जैन का महाकालेश्वर मन्दिर कुछ ख़ास है .

इस मन्दिर को महाकाल का मन्दिर कहा जाता है जिसका अर्थ है समय और मृत्यु का भगवान.

धर्म ग्रंथो के 12 ज्योतिर्लिंगों में से इस मंदिर का ज्योतिर्लिंग विशेष है क्योंकि यह एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है जिसका हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है.

कुंड से धुलते है हर पापऐसी मान्यता है की मंदिर में मौजूद कुंड में एक बार स्नान कर लेने से सारे पाप धुल जाते है

यहाँ होती है भस्म आरतीइस महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती का भी रिवाज है . प्रातः 4 बजे यह भस्म आरती शुरू होती है जो की लगभग 1 घंटे तक चलती है जिस दौरान मूर्ती को स्नान कराया जाता है और साथ ही सजाया भी जाता है.

इस मन्दिर को लेकर यह मान्यता है की इसमें मौजूद शिवलिंग स्वयंभू है अर्थात् इसकी उत्पत्ति स्वयं हुई थी

मंदिर के महत्त्व के कारण मान्यता है की केवल यहाँ आकर दर्शन कर लेने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है .

Thank you for watchingAlso Read&

इन 5 तरीकों से आप भी ज्वाइन कर सकते हैं आर्मी