इन 5 तरीकों से आज भी ज्वाइन कर सकते हैं आर्मी
By Gaurav Kumar
11, Oct 2022 02:51 PM
jagranjosh.com
यदि आपके दिल में भी देश की सेवा करने का सपना है तो आप इन तरीकों से अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं.
UPSC के द्वारा वर्ष में 2 बार यह परीक्षा आयोजित की जाती है जिसके NDA और नौसेना में भर्ती के लिए चयन किया जाता &है.
NDA योग्यताउम्मीदवार या तो 12वीं कक्षा में पढ़ रहा हो या यह कक्षा पास कर चुका हो.आयु &15.7 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
भारतीय जल,थल व वायु सेना में भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन UPSC के द्वारा किया जाता है.
उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है.आयु - 19 से २५ वर्ष के बीच होनी चाहिए .
भारतीय आर्मी CLAT के &द्वारा साल में एक बार इस परीक्षा का आयोजन करती है .
उम्मीदवार के पास &न्यूनतम ५५% मार्क्स से साथ लॉ की डिग्री हो.आयु सीमा- 21 से 27 वर्ष के मध्य है.
उम्मीदवार के पास मौजूद NCC सर्टिफिकेट के द्वारा SSB इंटरव्यू के आधार पर भर्ती होती है.
&&&&&&&&NCC& योग्यतान्यूनतम 50% मार्क्स के साथ स्नातक की डिग्रीआयु सीमा - 19 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
भारतीय सेना वर्ष में 2 बार TES के लिए इंटरव्यू करवाती है . इसके लिए अविवाहित पुरूष ही आवदेन का सकते हैं.
TES योग्यतासाइंस स्ट्रीम में 12वीं पास और JEE मैन्स में भाग लिया हो.आयु सीमा - 16.5 से 19.5 वर्ष होनी चहिये .
ALSO READ&
अक्टूबर में जन्मे दुनिया के विद्वान वैज्ञानिक
Read More