लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, लाखों में होगी सैलरी
By Mahima Sharan13, Sep 2023 04:14 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
राज्य चयन बोर्ड, ओडिशा ने लेक्चरर के बंपर पद पर भर्ती की घोषणा की है। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 13 सितंबर 2023 से शुरू हो गई है।
ऑफिशियल साइट
इसलिए जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की क्षमता और इच्छा रखते हैं, वे निर्धारित प्रारूप में ऑफिशियल वेबसाइट ssbodish.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि व समय
एसएसबी ओडिशा के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2023 है। वहीं उम्मीदवार रात 11.45 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं।
कौन आवेदन कर सकता है
एसएसबी ओडिशा में लेक्चरर पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो।
आयु सीमा
आयु सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है। पात्रता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं।
इतनी फीस लगेगी
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
पद और सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1065 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा।