Happy Father's Day: सिर्फ पिता ही सीखा सकता है जीवन के ये 5 सबक


By Mahima Sharan14, Jun 2024 06:17 PMjagranjosh.com

पिता का किरदार

हर बच्चे का पहला हीरो अपना पिता ही होता है। बाप की ही उंगली थाम कर बच्चा दुनिया देखता है। ऐसे में हर बच्चे को अपने पिता से कुछ बातें सीखने की जरूरत हैं।

जिम्मेदारी से न भागना

हमारे जीवन में केवल पिता ही एक ऐसा शख्स होता है, जो अपनी जिम्मेदारियों से कोई नहीं भागता। इसलिए बच्चों को यह सिखना चाहिए कि हमें हमारी जिम्मेदारियों का सम्मान करना चाहिए न कि उन से भागना चाहिए।

सुनने वाला इंसान

हर पिता अपने बच्चों की बातों को ध्यान से सुनता और समझता है। बच्चों को इससे यह समझने की आवश्यकता है कि अच्छा इंसान बनने के लिए हमें एक अच्छा श्रोता बनने की जरूरत है।

रोल मॉडल

पिता की जिम्मेदारियां ऐसी होती हैं, जो हम बच्चे के बचपन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। हर बच्चा के लिए उसका पिता ही उसका रोल मॉडल होता है। इसलिए बच्चों को भी यह सीखने की जरूरत है कि उनका व्यवहार ऐसा होना चाहिए वे भी किसी के रोल मॉडल बन सकें।

निस्वार्थ की भावना

पिता अपने बच्चों के लिए जो भी करता है वो निस्वार्थ भाव से करता है। उन्हें इसके बदले में बच्चों की खुशी के अलावा कुछ किसी अन्य चीज को अपेक्षा नहीं होती। इसलिए बच्चों को भी या सीखना चाहिए कि जब हम किसी के लिए कुछ करते हैं, तो बदले में उनसे कुछ अपेक्षा ने रखें।

काम करने की सीख

हर पिता में सारे काम खुद करने का कॉन्फिडेंस होता है। यही कारण है कि वे अपने घर को सही तरह से चला पाते हैं। ऐसे में बच्चों में अपने कार्य खुद करने का आत्मविश्वास होना चाहिए।

जीवन में सफल होना है तो पिता के इन गुणों के सबक लें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

ये 7 छोटी आदतें जो आपका जीवन बदल देंगी