अमीर बनने के लिए अंबानी से सीखें जीवन के सबक


By Mahima Sharan06, Mar 2024 01:00 PMjagranjosh.com

मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सफलता का राज काम के प्रति सच्ची लगन और कड़ी मेहनत वाकई काबिले तारीफ है। आज वह जिस मुकाम पर हैं उसकी तारीफ पूरी दुनिया करती है।

भारत के सबसे अमीर शख्स

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी की शख्सियत इतनी दमदार है कि हर किसी को उनसे सीख जरूर लेनी चाहिए।

अंबानी से सीखें ये गुरु मंत्र

यहां हम आपको मुकेश अंबानी के अनुशासन से लेकर काम के प्रति गंभीरता तक के 5 ऐसे सबक के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आपको उनसे से जरूर सीखने चाहिए।

जिम्मेदारी को समझना

मुकेश अंबानी ने अपनी एमबीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और अपने पिता का बिजनेस संभाल लिया। मुकेश उस समय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे, लेकिन अपने पिता की बात न मानते हुए वे भारत लौट आये। आज उन्होंने अपने दम पर अपने बिजनेस को इतना बढ़ाया है।

एक अच्छा श्रोता होना

बिजनेस किंग मुकेश अंबानी के लिए माना जाता है कि वह बोलते कम हैं और सुनते ज्यादा हैं। मजबूत व्यक्तित्व वाले लोगों की खासियत यह होती है कि वे उतना ही बोलते हैं, जितना जरूरी हो।

अनुशासन

मुकेश अंबानी भी काफी अनुशासित माने जाते हैं। इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है और ये चाहें तो घर पर रहकर भी काम कर सकते हैं। लेकिन ऐसा माना जाता है कि वे ऑफिस जाकर देर तक अपना काम पूरा करते हैं।

लक्ष्य जानना

मुकेश अंबानी के बारे में कहा जाता है कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ते हैं। कई बार लोग बिना किसी लक्ष्य के काम करते हैं और जल्दी सफलता की तलाश में रहते हैं। ये संभव नहीं है इसलिए पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें।

सकारात्मकता

आपको भी मुकेश अंबानी की तरह सकारात्मक रहकर आगे बढ़ना चाहिए। मुकेश अंबानी हमेशा सकारात्मक दिखते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी मानी जाती है। इसलिए स्थिति चाहे जो भी हो, सकारात्मक सोचने का प्रयास करें।

अगर आप जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो अंबानी के इन आदतों को अपने आदतों में ढ़ाल लें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Body Language Of A Confident Person As Per Science