Google पर किन चीजों को सर्च करना है प्रतिबंध


By Mahima Sharan04, Aug 2023 06:36 PMjagranjosh.com

बाल अश्लील

भारत सरकार चाइल्ड पोर्न को लेकर काफी सख्त है इसके बावजूद अगर आप गूगल पर चाइल्ड पॉर्न सर्च करते हैं जो अपराध है।

मूवी पायरेसी

किसी भी मूवी को रिलीज होने से पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक करना या पायरेसी मूवी डाउनलोड करना अपराध है।

गर्भपात कैसे करें

भूलकर भी गूगल पर गर्भपात के तरीके सर्च न करें। डॉक्टर की अनुमति के बिना गर्भपात कराना गैरकानूनी है।

मोबाइल ऐप या सॉफ़्टवेयर

Google पर नकली सॉफ़्टवेयर और ऐप्स खोजना प्रतिबंधित है। कभी-कभी Google पर फ़िशिंग या नकली ऐप्स और सॉफ़्टवेयर मौजूद होते हैं।

बम कैसे बनाए

बम कैसे बनाते हैं आदि जैसी संदिग्ध चीजें सर्च न करें, क्योंकि, साइबर सेल इन गतिविधियों पर नजर रखती है।

ई-मेल सर्च करना

आप भी अपना ई-मेल गूगल पर सर्च न करें इससे आपकी निजी जानकारी को बड़ा ख़तरा हो सकता है।

दवा खोज

अगर आप गूगल पर बीमारी के इलाज के लिए दवाएं सर्च कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें।

पहचान देखें

बहुत से लोग अपनी पहचान जानने के लिए गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है।

ग्राहक सेवा नंबर

कई बार हम प्रोडक्ट से जुड़ी कोई समस्या होने पर कस्टमर केयर को कॉल करने के लिए गूगल सर्च के जरिए नंबर सर्च करते हैं। यह सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है।

कभी सोचा है रैम्प वॉक पर मॉडल्स को मुस्कुराने से क्यों है परहेज?