कभी सोचा है रैम्प वॉक पर मॉडल्स को मुस्कुराने से क्यों है परहेज?
By Mahima Sharan04, Aug 2023 04:12 PMjagranjosh.com
मॉडन बनने का सपना
अगर आपकी रुचि फैशन इंडस्ट्री में है तो आपने अक्सर टीवी पर फैशन शो देखे होंगे या उनमें कई लोगों ने हिस्सा लिया होगा।
फैशन शौ
फैशन शो में रुचि रखने वाले लोगों ने कभी न कभी यह जरूर नोटिस किया होगा कि रैंप वॉक के दौरान मॉडल्स बिल्कुल भी मुस्कुराती या हंसती नहीं हैं।
क्यों नहीं मुस्कुराते
क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है? आइए जानते हैं इसकी क्या वजह हो सकती है...
शोस्टॉपर
हालाँकि, आजकल कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को शोस्टॉपर बनाया जाता है। जब ये सेलिब्रिटीज रैंप पर वॉक करते हैं तो आखिर में थोड़ा मुस्कुराते जरूर हैं, लेकिन बाकी सभी मॉडल्स के एक्सप्रेशन एक जैसे ही होते हैं।
खूबसूरती का राज मुस्कान
आइए जानते हैं कि जो मुस्कान आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है, आखिर क्यों ये मॉडल्स उसी मुस्कान से इतना परहेज कर रही हैं?
मुस्कुराने पर प्रतिबंध
दरअसल, रैंप वॉक के दौरान मॉडल्स का मुस्कुराना मना है। सिर्फ फीमेल मॉडल्स पर ही नहीं बल्कि मेड मॉडल्स पर भी मुस्कुराने पर बैन है।
सेलिब्रिटीज
यही बात आज के सेलिब्रिटीज पर भी लागू होती है आज आप उनके मॉडलिंग करियर के पुराने रैंप वॉक वीडियो देखेंगे तो उनका लुक भी कुछ ऐसा ही लगेगा।
डिज़ाइनर्स के कपड़े
मॉडल्स के न मुस्कुराने के पीछे सबसे बड़ी वजह डिज़ाइनर्स के कपड़े हैं। फैशन इंडस्ट्री के लोगों के मुताबिक, अगर ये खूबसूरत मॉडल्स मुस्कुराएं तो किसी का ध्यान उनके डिजाइनर कपड़ों पर नहीं जाएगा।
कातिलाना लुक
मॉडलिंग का एक नियम यह भी है कि मॉडल्स को अपने चेहरे पर कातिलाना लुक दिखाना होता है। मॉडलों को आंखें ऊपर उठाकर और ठुड्डी अंदर करके चलने के लिए कहा जाता है, ताकि उनके गाल पतले दिखें।
एलन मस्क से लेकर गौतम अडानी तक, इस उम्र में बने थे अरबपति