गुवाहाटी के 7 सबसे पॉपुलर स्कूल और उनकी फीस


By Priyanka Pal20, Aug 2024 06:41 PMjagranjosh.com

गुवाहाटी के 7 पॉपुलर स्कूल

आगे वेब स्टोरी में जानिए गुवाहाटी के सबसे पॉपुलर स्कूल और उनकी फीस जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में। इन स्कूलों में आप अपने बच्चे का एडमिशन आसानी से करा सकते हैं।

SAI RNS अकेडमी

साल 1999 में इस CBSE स्कूल की स्थापना हुई, यहां से आप अपने बच्चे को प्री - नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई करवा सकते हैं। इस बॉर्डिंग स्कूल में PCM, PCB, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम से बच्चे पढ़ाई करते हैं।

सरला बिड़ला ज्ञान ज्योति

इस CBSE स्कूल की स्थापना साल 2004 में हुई, जो कि एक इंग्लिश मीडियम स्कूल है। स्कूल कल्चरल एक्टिविटीज में भाग लेकर बच्चा बहुत कुछ सीख सकता है।

फैकल्टी हायर सेकेंडरी स्कूल

स्कूल की स्थापना साल 1982 में हुई, नर्सरी से 12वीं क्लास तक अपना बच्चा यहां पढ़ाई कर सकता है। यह इंग्लिश मीडियम का डे स्कूल है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल

21 एकड़ में फैला यह एक इंग्लिश मीडियम, CBSE स्कूल है। जिसकी स्थापना साल 2003 में की गई थी। यहां नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं दी जाती हैं, जिनमें PCM, PCB, कॉमर्स और आर्ट्स शामिल हैं।

महर्षि विद्या मंदिर

गुवाहाटी के सिलपुखुरी में मौजूद इस प्राइवेट स्कूल की स्थापना साल 1993 में हुई, जिसमें 56 क्लास हैं।

श्रीमंत शंकर अकादमी

इस स्कूल में क्लास 10 की सालाना फीस 53,130 रुपये है। यहां से आप अपने बच्चो को क्लास 1 से 12वीं तक पढ़ा सकते हैं।

साउथ पॉइंट स्कूल

1960 में स्थापित इस CBSE स्कूल से आपका बच्चा PCB, कॉमर्स, आर्ट्स और PCM की पढ़ाई कर सकता है।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

लड़कियों को मिलेंगे 1 लाख रुपए, इस स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई