बिना किसी अनुभव के ऐसे बनाएं अलग रिज्यूमे


By Priyanka Pal28, Jan 2024 06:31 AMjagranjosh.com

बढ़िया रिज्यूमे

ध्यान रखें कि आपका रिज्यूमे साफ, संक्षेप, और प्रोफेशनल दिखना चाहिए इके लिए जरूरी है कुछ खास बातों का ध्यान रखान।

बैलेंस रिज्यूमे

इसके लिए जरूरी है कि आपकी जो भी स्कूल टाइम तक अचीवमेंट रही हैं उन्हें पहले नोटपैड में लिखें जिससे एक आइडिया मिले का आपको क्या लिखना है।

एकेडमिक्स

सबसे पहला प्वाइंट आता है आपके क्लास 10th 12th के मार्क्स, ग्रेजुएशन के मार्क्स या जो भी कंप्लीट किया है उसके बारे में लिखना।

एक्टिविटी

आपने स्कूल या कॉलेज लाइफ में या किसी वर्कशॉप एग्जीबिशन में हिस्सा लिया था उसके बारे में लिखें।

क्वालिफिकेशन

अपने ग्रेजुएशन के मार्क्स के साथ या आपने कोई सर्टिफिकेशन कोर्स किया है तो उसे भी लिख सकते हैं।

कोर्स

यदि आपने कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स किया है उसे भी आप अपने सीवी में मेंशन कर सकते हैं।

वर्क एक्सपीरियंस

हर कॉलेज स्टूडेंट के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है यदि आपने कोई अनुभव नहीं लिया है तो आप इंटर्नशिप से ले सकते हैं।

स्किल

अगर आपने फ्रीलांसिंग की है या करते - करते नौकरी की तलाश कर रहे हैं इसे भी आप अपनी स्किल्स में जोड़कर बढ़िया और दमदार रिज्यूमे बना सकते हैं।

एग्जाम में comprehension झट से सोल्व करने के 7 ट्रिक