एग्जाम में comprehension झट से सोल्व करने के 7 ट्रिक
By Priyanka Pal
13, Dec 2023 02:35 PM
jagranjosh.com
ट्रिक
कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट को पैसेज के सभी आंसर मालूम होते हैं लेकिन कम समय के कारण वे उसे सोल्व नहीं कर पाते।
पैसेज कैसे पूरा करें ?
पेपर के समय जो 15 मिनट मिलते हैं उसमें पेपर को पढ़ें सभी प्रश्नों को पढ़ लेने के बाद उसी में कोशिश करें पैसेज के साथ उसके सवालों को पढ़ने की।
पेन्सिल का उपयोग
जो आप प्रश्न पढ़ेंगे उसके साथ उसके आंसर को ढूंढे और पेन्सिल से मार्क कर लें।
मार्क्स
जिन प्रश्नों के आंसर बड़े हैं उन्हें पहले ही करने का प्रयास करें इससे आपका समय बचेगा।
शब्दो का मतलब
परीक्षा के समय हाइपर होकर किसी शब्द का मतलब पैसेज में समझ नहीं आ रहा है तो उसके पीछे ना भागे जरा सा सेन्स के साथ वाक्यों को समझे।
बड़े पैराग्राफ
यदि आपका पैसेज बड़ा है तो हमेशा कोशिश करें कि आप सवालों को पढ़ने के बाद आंसर ढूंढें।
हाईलाइट
जब भी पैसेज को पढ़ रहे हैं तो शब्दों को पेन्सिल से हाइलाइट करते जाएं इससे आपको आंसर मिलने में आसानी होगी।
बोर्ड एग्जाम की टेंशन चुटकियों में ऐसे करें दूर
Read More