ISC Topper 2023 : कक्षा 12वीं की ऑल इंडिया टॉपर मान्या गुप्ता


By Priyanka Pal15, May 2023 03:42 PMjagranjosh.com

ISC

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर चुका है।

मान्या गुप्ता -

कोलकाता की रहनेवाली मान्या गुप्ता ने कक्षा 12वीं में 99.75 प्रतिशत अंकों से ऑल इंडिया टॉप किया है।

क्या कहा मान्या ने ?

मान्या गुप्ता को खुद पर बिल्कुल यकीन नहीं था कि वह ऑल इंडिया टॉप करेंगी।

सफलता का राज़ -

वह अपने इंटरव्यू में बताती हैं कि उन्होंने एग्जाम के लिए स्कूल और ट्यूशन टीचर्स की मदद से एग्जाम दिए।

कैसी छात्रा है -

मान्या एक साधारण छात्रा हैं वह रोज़ - रोज़ पढ़ने वालों में से नहीं हैं।

कैसे की एग्जाम की तैयारी ?

आगे इंटरव्यू में मान्या बताती हैं कि वह भी बाकि स्टूडेंट्स की तरह एग्जाम के समय ही देर रात तक परीक्षा की तैयारी करती थी।

क्या बनना चाहती हैं ?

उन्हें साइकोलॉजी पढ़ना बहुत पसंद है वह इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

Madhuri Dixit: एक्ट्रेस नहीं माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं खूबसूरत अदाकारा