Maths एग्जाम में बैठने से पहले पिछले साल के इन सवालों पर डालें नजर
By Mahima Sharan29, Jan 2025 02:54 PMjagranjosh.com
मैथ के सवाल
बोर्ड एग्जाम में अब कुछ ही दिन बचें हैं। ऐसे में ज्यादातर छात्रों में मैथ के पेपर को लेकर खौफ होता है, लेकिन बेहतर प्रैक्टिस के दम पर आप अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं। आज हम आपके लिए मैथ के कुछ ऑब्जेक्टिव सवाल लेकर आए हैं, जो पिछले सालों में बोर्ड एग्जाम में पूछे गए हैं।
DE || BC है तथा सभी माप सेंटीमीटर में दिए गए हैं। AE की लंबाई है:
जवाब- 2·25 cm
जब एक टावर 20 मीटर है, तो सूर्य की ऊंचाई 60o में इसकी छाया कितनी लंबी होगी?
जवाब- 20/√3 m
80 विद्यार्थियों के वितरण का मॉडल वर्ग क्या होगा?
जवाब- 30-40
PA और PB केंद्र O वाले वृत्त(Circle) पर दो रेखाएं हैं जैसे कि ∠APB = 50o है। तो,
जवाब-25o
यदि एक साइकिल का पहिया 11 किमी चलने में 5000 चक्कर लगाता है, तो पहिये का व्यास(D
जवाब- 70 cm
लीनियर इक्वेशन 2x = 5y + 6 और 15y = 6x - 18 किस दो लाइन को दर्शाता है?
जवाब- coincident(संपाती रेखा)
TA केंद्र O वाले वृत्त(Circle) पर एक स्पर्श रेखा(tangent line) है जैसे कि OT = 4
जवाब- 2√3 cm
जानकारी के लिए बता दें ये पिछले सालों के सवाल हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
कार्तिक आर्यन ने भारत की किस यूनिवर्सिटी और कहां तक की है पढ़ाई?