स्टूडेंट्स ऐसे बचाए बाहर रहकर पैसा


By Mahima Sharan12, Jul 2023 12:29 PMjagranjosh.com

घर से बाहर

आज के समय में ज्यादातर बच्चे अपने घर से दूर बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसे में उनका एक्सपेंस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है

टिप्स

ज्यादा खर्च होने में छात्रों का बजट बिगड़ जाता है ऐसे में उन्हें बाद में काफी परेशानी होती है इसलिए कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए यहां कुठ मनी सेविंग टिप्स दिए गए हैं।

खाने का खर्चा

कोशिश करें की आप अपने तीनों समय का खाना खुद घर पर ही तैयार करें बाहर के खाने पर निर्भर न हो इसका सीधा असर आपके हेल्थ औप जेब पर पड़ेगा।

शेयरिंग गाड़ी

अगर कॉलेज या ट्यूशन जाने के लिए लंबा यात्रा करना पड़ता है तो कोशिश करें की शेयरिंग गाड़ी की सहायता लें इससे कम किराया लगेगा।

स्टूडेंट बेनिफिट

कई सारे संस्थानों में स्टूडेंट बेनिफिट के लिए कई सारी स्कीम में हैं ऐसे में इस चीजों का पूरा लाभ उठने का कोशिश करें।

खरीदारी

कुछ भी खरीदने से पहले अपने जेब पर जरूर ध्यान दें किताबों के वक्त ट्राई करें की सस्ते दामों में पुरानी किताबें मिल जाएं।

स्टूडेंट्स बैंक अकाउंट

एक स्थानीय बैंक खाता खोलें बैंक में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं।

Quotes : गुलज़ार की गज़लों में लम्हों को जीने की पुकार