विद्यार्थी जीवन में सबसे ज्यादा मुश्किल होती हैं ये 7 चीजें


By Priyanka Pal11, Feb 2024 10:04 AMjagranjosh.com

विद्यार्थी जीवन

स्टूडेंट की लाइफ सबसे अच्छी मानी जाती है लेकिन कई बार कुछ असुविधाओं के कारण जीवन में समस्या का सामना भी करना पड़ जाता है।

पहचान खोना

कई बार कुछ स्टूडेंट ऐसे ग्रुप का हिस्सा हो जाते हैं जिसमें आप अपनी पहचान खो देते हैं। दिक्कत इस बात की रहती है कि आप कहीं दोस्तों को न खो दें।

असफलता

कई बार आप पढ़ाई में अव्वल आने का प्रयास करते हैं और आपकी मेहनत रंग नहीं लाती जिससे माता - पिता को तकलीफ हो सकती है।

सोसाएटी का प्रेशर

कई बार अपने मार्क्स के कारण पड़ोसियों, रिश्तेदारों का सामना न कर पाने की समस्या।

कॉन्फिडेंस

क्लास में टॉपर की तरह सवाल पूछना नहीं आता इसलिए कभी सवाल न पूछने की समस्या।

अकेलापन

स्टूडेंट लाइफ में अकेलेपन का सामना करना पड़ता है, उन्हें लगता है कि वे अकेले हैं और किसी को उनकी परवाह नहीं है।

पैसे की कमी

कई बार कुछ स्टूडेंट गरीबी से जूझ रहे होते हैं, जहां बाकि दोस्त मस्ती - मजाक में अपने जीवन जीते हैं।

स्ट्रीम चुनने की चुनौती

कई बार आप स्ट्रीम चुनने में परेशान और कंफ्यूज रहते हैं कि ये स्ट्रीम ले ली तो लोग क्या कहेंगे इसके दवाब में आकर जिससे सम्मान मिले वह स्ट्रीम चुन लेते हैं।

Check Arvind Kejriwal’s Remarkable Educational Qualifications And Career