ये हैं देश की 6 सबसे महंगी डिग्रियां, जानें एवरेज फीस
By Mahima Sharan03, Mar 2024 09:38 AMjagranjosh.com
सबसे महंगी डिग्रियां
भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग समेत कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं। ऐसे कई कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद अच्छी सैलरी मिलती है। हालांकि, ये डिग्रियां महंगी भी हैं। तो आइए जानते है कौन सी हैं ये डिग्रियों-
मेडिसिन
भारत में मेडिसिन की डिग्री सबसे महंगी डिग्रियों में से एक मानी जाती है। सरकारी कॉलेजों में मेडिकल (Medicine) की पढ़ाई सस्ती है। लेकिन अगर प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो मेडिकल की पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक खर्च पड़ सकता है।
इंजीनियरिंग की डिग्री
भारत में इंजीनियरिंग की डिग्री के लिए सरकारी स्कूलों की फीस 2 लाख रुपये प्रति वर्ष तक है। लेकिन अगर प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो इंजीनियरिंग के लिए आपको एक साल के लिए 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा की फीस देनी पड़ सकती है।
बिजनेस मैनेजमेंट
आईआईएम समेत अन्य सरकारी कॉलेजों को छोड़कर बिजनेस मैनेजमेंट समेत अन्य कोर्स के लिए छात्रों को 20 से 25 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
लॉ कोर्स
लॉग डिग्री पाने के लिए प्राइवेट कॉलेजों में छात्रों को कुल 10 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। बदलते समय के साथ कानून के क्षेत्र में करियर विकल्प भी बढ़े हैं। जिसके कारण हर साल बड़ी संख्या में छात्र कानून की पढ़ाई करते हैं।
एविएशन कोर्स
एविएशन की डिग्री भी देश की सबसे महंगी डिग्रियों में से एक है। एविएशन की पढ़ाई के लिए छात्रों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये से लेकर 15-20 लाख रुपये तक की फीस देनी पड़ सकती है।
डिज़ाइन
डिज़ाइन कोर्स भी महंगी डिग्रियों में गिना जाता है। देश के कई संस्थानों से डिजाइन कोर्स करने के लिए छात्रों को 10 से लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
बता दें कि ये कोर्स जितनी महंगी है सैलरी भी उतनी ही हाई मिलती है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ