By Mahima Sharan07, Mar 2024 12:09 PMjagranjosh.com
लोकप्रिय आईएएस ऑफिसर
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। आज हम कुछ ऐसी महिला अधिकारियों के बारे में बताएंगे जिनकी पॉपुलैरिटी किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है।
आईएएस टीना डाबी
टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था, तब वह इस परीक्षा को पास करने वाली सबसे उम्रदराज उम्मीदवार थीं। इसके बाद से ही आईएएस टीना सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गईं।
आईएएस ऐश्वर्या श्योराण
आईएएस ऐश्वर्या श्योराण ने साल 2018 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी, उनकी रैंक 93 थी। राजस्थान के चुरू जिले की रहने वाली ऐश्वर्या ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद अपना मॉडलिंग करियर छोड़ दिया था।
आईएएस सृष्टि देशमुख
सृष्टि देशमुख ने अपने पहले प्रयास में ही 5वीं रैंक हासिल की थी। साल 2022 में उन्होंने अपने क्लासमेट आईएस नागार्जुन गौड़ा से शादी की। आईएएस सृष्टि देशमुख सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
आईएएस परी बिश्नोई
परी बिश्नोई ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी। अजमेर की रहने वाली परी ने 30वीं रैंक हासिल की थी। आईएएस परी बिश्नोई सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 62 हजार फॉलोअर्स हैं।
आईएएस स्मिता सभरवाल
वर्ष 2000 में यूपीएससी की अभ्यर्थी स्मिता सभरवाल ने सिविल सेवा परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की थी। इंस्टाग्राम पर आईएएस स्मिता सभरवाल को करीब 6 लाख लोग फॉलो करते हैं।
सोशल मीडिया पर फेमस होना और आईएएस होना वाकई मुश्किल है, लेकिन ये 5 ऑफिलर फिल्म स्टार से भी ज्यादा पॉपुलर हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Amazon Scholarship 2024: टेक में करियर बनाने वाली फीमेल स्टूडेंट के लिए स्कोलरशिप