मां की इन बातों का बच्चों पर पड़ता है गहरा असर, उनके सामने न करें ये गलतियां


By Mahima Sharan23, Oct 2024 09:53 AMjagranjosh.com

मां की आदतें

एक बच्चे की पहली गुरु उसकी मां से होती है, क्योंकि बच्चा अपना सबसे ज्यादा वक्त मां के साथ बिताता है, इसलिए वे मां की चीजों और आदतों से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। मां को देखकर ही बच्चा सीखता है, ऐसे में अगर आप अपने बच्चे में अच्छे संस्कार डालना चाहती हैं, तो यहां कुछ आदतों के बारे में बताया गया है, जो आपको कभी भी अपने बच्चे के सामने नहीं करनी चाहिए।

बोलने का तरीका

बचपन से लिए बच्चा मां को जिस तरह से पुकारते हुए और बोलते हुए देखता है,  वही सीखता है। अगर मां कटाक्ष करती है, तो बच्चा भी वही देखता और सीखता है। इसलिए बच्चों के सामने प्यार और सम्मान के साथ बात-चीत करें, ताकि बच्चा भी वे देखें और सीखें।

इमोशंस पर काबू रखना

अगर मां का मूड पूरे दिन चिड़चिड़ा रहता है, तो बच्चा भी वही देखता और सीखता है। आपके चिल्लाकर बोलने की आदत से बच्चा प्रभावित होता है और उसे लगता है कि इस तरह से बात करने से सभी उनकी सुनें और वे भी बात-बात पर चिल्ला शुरू कर देता है। इसलिए बच्चों के सामने अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करें।

काम करने का तरीका

बच्चा अपनी मां के काम करने के तरीकों के बहुत बारीकी से ऑब्जर्व करता है। यदि आप सही तरीके के घर काम नहीं करती या काम को बीच में छोड़ देती हैं, तो बच्चा भी वही देखता और सीखता है। बच्चों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाने के लिए पहले खुद जिम्मेदार बनने की जरूरत है।

ओवर सेल्फ कॉन्फिडेंस

कॉन्फिडेंस और सेल्फ कॉन्फिडेंस में बहुत अंतर होता है। मां का पॉजिटिव आत्मविश्वास बच्चों में भी आत्मविश्वास पैदा करता ही। वहीं, अगर मां में ओवर कॉन्फिडेंस या कॉन्फिडेंस की कमी है, तो बच्चा इस चीज से बहुत जल्द प्रभावित होता है और उनके व्यवहार में भी वही आदत आने लगती है।

बच्चों को सही राह पर रखने के लिए हर मां को अपनी छोटी-छोटी आदतों पर गौर करने की आवश्यकता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

बच्चे खुद बन जाएंगे बेहतर इंसान, पहले घर में करें ये बदलाव