जब जिंदगी से जाए थक, तब ये 8 शानदार फिल्में मोटिवेशन से देंगी भर


By Mahima Sharan04, Apr 2024 06:14 PMjagranjosh.com

मोटिवेशनल मूवी

हम सभी के जीवन में एक ऐसा मोड़ आता है जब हम हार मान जाते हैं और अपना कदम पीछे उठा लेते हैं। ऐसे में यहां कुछ मोटिवेशनल मूवी के नाम दिए गए हैं, जो आपके टूटे हुए हौसले को जोड़ेगे-

भागम भाग

इस फिल्म को देखने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। भागम-भाम में दिखाया गया है कि कैसे लगातार प्रयास से हम हारी हुई बाजी जीत सकते हैं।

हिचकी

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 2018 में रिलीज हुई थी। इस मूवी से हमें यह सीख मिलती है कि कैसे लाखों कमियां भी हमें हमारे मंजिल से नहीं रोक सकती। अगर हौसला मजबूत है तो रुकवाटे आपको नहीं रोक सकती।

दंगल

आज के युग में भी कही न कही लड़के-लड़कियों में भेद किया जाता है। ऐसे में यह फिल्म हमें यह सीख देती है कि कैसे लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है।

इंग्लिश-विंग्लिश

अगर सीखने की चाह हो तो कोई भी उम्र रुकावट नहीं बन सकती। इस फिल्म में भी श्रीदेवी ने यही सिखाया है।

तारे जमीन पर

हर बच्चा परफेक्ट नहीं होता ऐसे में जरूरत है उन्हें समझने की। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे प्यार के दम पर एक कमजोर बच्चे को टॉपर बनाया गया।

12वीं फेल

फिल्म 12वीं फेल बेहद ही प्रेरणादायक फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मेहनत करने से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

अगर जीवन में कभी भी निराशा महसूस हो तो एक बार इन फिल्मों को जरूर देखें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ  

समय खराब करने वाले कामों से कैसे दूर रहें? जानिए 5 टिप्स